अंबिकापुर@राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

Share


200 से अधिक जवान हुए शामिल
अंबिकापुर,02 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। चुनाव कराने के लिए जिले में जवानों का आगमन हो चुका है। 1 मई की शाम को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवानों ने शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए तीन टुकडिय़ों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से शुरू होकर गुदरी चौक होते हुए महामाया चौक पहुंची, जहां से जयस्तम्भ चौक,अग्रसेन चौक, संगम चौक पहुंचकर वापस गुदरी चौक पहुंची जहा से फ्लैग मार्च पार्टी वापस थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया। दूसरा फ्लैग मार्च सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर थाना गांधीनगर होते हुए साईं मंदिर तिराहा पहुंची जहां से फ्लैग मार्च आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर चौक पहुंची इसके पश्चात फ्लैग मार्च बस स्टैंड से पुनः शुरू होकर गंगापुर, तुलसी चौक, कन्या परिसर रोड होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंची। तीसरा फ्लैग मार्च पार्टी अजिरमा से निकलकर भगवानपुर, सुभाषनगर, अम्बेडकर चौक, नवापारा फूंदुरडिहारी चौक, गोधनपुर पहुंचकर आमनागरिकों कों निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर वापस नवापारा से सुभाषनगर,भगवानपुर होते हुए अजिरमा पहुंचकर संपन्न हुई।
सरगुजा पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान स्थाई पिकेट के माध्यम से की जा रही है। वहीं बुधवार की शाम सुरक्षा बल द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने आमनागरिकों से मतदान करने की अपील भी की। फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस जवान शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply