लखनपुर@हनुमान मंदिर में मुकुट और कड़ा चोरी के मामले में हिंदू संगठन के द्वारा थाने पहुंच घटना की निंदा कर कड़ी कार्रवाई की मांग

Share

लखनपुर,02 मई 2024 (घटती-घटना)।लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में मुकुट और कड़ा चोरी करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हिंदू संगठन के द्वारा लखनपुर थाने पहुंचकर घटना की कड़ी निंदा करते हुऐ आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल की दरमियानी रात लखनपुर हनुमान मंदिर में तीन युवकों के द्वारा हनुमान जी के मुकुट और कड़ा चोरी कर फरार हो गए थे। सीसीटीवी में यह घटनाक्रम कैद हो गई थी। लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 457,380,295 ,(क)के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर की गई। आरोपी फैजाब खान, सोनी खान, पुनीत यादव, को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर भेजा गया है। 2 मई दिन गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे हिंदू संगठन के द्वारा लखनपुर थाने पहुंचे घटना की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर नगर के दुकानों को बंद करा एवं चक्का जाम करके विरोध जताया गया है। लखनपुर शहर के हर चौक चौराहा में पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात किया गया है। गौरतलब है कि आरोपियो क्षेत्र में हुए कई चोरी के मामले में संलिप्त है। तीनों आरोपी नशे के आदि हैंऔर इनके द्वारा कई चोरी घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस थाने में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज भी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply