लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर,एसपी ने ली सुरक्षा बलों की बैठक
अम्बिकापुर,02 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ गई है। 5 दिन शेष बचे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सुरक्षा बलों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत,सीएसपी रोहित शाह उपस्थित थे।
निर्वाचन अवधि में जिले में निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने कुल 9 कम्पनियां तैनात रहेंगी। जिसमें सीआरपीएफ की 6 कम्पनियां, एसएपी असम की 2 कम्पनियां एवं सीएएफ की एक कम्पनी शामिल है। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने निर्वाचन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपलध कराई। उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम आदि की जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोस्कर ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए हम कार्य कर रहें हैं, मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अवगत कराएं। निर्वाचन के दिन मतदान केंद्रों का लगातार दौरा करें, जिससे जनता में विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर ड्यूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने जिले में सुरक्षा सम्बन्धी की गई व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी उपलध कराई। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की पूर्व में ही रेकी कर लें, सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सारी व्यवस्थाओं की जांच करें। उपलध कराए गए बुकलेट में मतदान केंद्रों के साथ-साथ सभी सम्बन्धित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर दिए गए हैं, समस्या होने पर तुरन्त अवगत कराएं। मतदान दिवस के पूर्व के 48 घण्टों के पहले, ऐसे राजनीतिक व्यक्ति, को निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें सीमा से बाहर किया जाता है, इस कार्यवाही में गम्भीरता बरती जाए। सभी कमांडर्स बलों को पूर्व में ही ब्रीफ कर आवश्यक जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लगन से काम करें, और आम जनता से अच्छा व्यवहार रखें।