अंबिकापुर@सडक हादसे में घायलनाती की मौत,दादी गंभीर

Share

अंबिकापुर,01 मई 2024 (घटती-घटना)। सोनगरा मुख्य मार्ग 25 अपै्रल को दीदी-नती सडक¸ हादसे में घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान नाती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामदुलास पैकरा पिता गवटु पैकरा उम्र 22 वर्ष भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर का रहने वाला था। वह 25 अपै्रल को अपनी दादी पिरो बाई के साथ बाइक से सोनगरा गया था। वहां से वापस लौट रहा था तभी मुख्यमार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सडक¸ पर गिर गए। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉनेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान नाती की मौत हो गई। जबकि दादी का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply