- गृह मंत्रालय ने दी गई महत्वपूर्ण सूचना
- ईमेल के जरिए दिल्ली और नोएडा के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप
नई दिल्ली,01 मई 2024 (ए)। आज सुबह बम की धमकी मिलने से दिल्ली के लोग दहशत में हैं। दिल्ली- एनसीआर के करीब 60 स्कूलों में बम होने की खबर मिली है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। इसमें कई हाई प्रोफाइल स्कूल भी शामिल थे। ईमेल से धमकी मिलने के बाद छात्रों को तुरंत घर भेज दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने पुलिस के साथ मिलकर स्कूलों को अपने कब्जे में ले लिया और तलाशी शुरू कर दी। इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अहम अधिसूचना जारी की है।दिल्ली एनसीआर के 60 स्कूलों को एक ही ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूलों में बम रखने की धमकी पर गृह मंत्रालय ने एक अहम नोटिस जारी किया है। गृह मंत्रालय ने कहा घबराने की जरूरत नहीं दिल्ली-नोएडा में बम की खबर झूठी है। पुलिस ने अभिभावकों से कहा कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं। उधर मामले की जांच पूरी हो चुकी है और पुलिस ने कहा है कि धमकी भरा ईमेल फर्जी है