नई दिल्ली@मई महीना शुरू होते ही हुए नियमों में किए गए बदलाव

Share

नई दिल्ली,01 मई 2024(ए)। मई का महीना शुरू हो चुका है और हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 मई 2024 से देश में कई बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान तक शामिल है। पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं, वहीं दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए अब अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पहला बड़ा बदलाव 1 मई को हुआ था, दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 किलोग्राम की कटौती की थी। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली से मुंबई तक सिलेंडर के दाम 19 से 20 रुपये तक कम हो गए हैं। नए सिलेंडर के दाम आईओसीएल की वेबसाइट पर अपडेट किए गए हैं।
ये दरें 1 मई 2024 से लागू हैं
इंडियन ऑयल की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 1 मई से मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये से घटकर 1698.50 रुपये हो गई है। दिल्ली में कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1745.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1930 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है।
आईसीआईसीआई बचत खाता
आईसीआईसीआई बैंक ने आज से ग्राहक बचत खाता शुल्क में बदलाव किया है। बैंक ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह बदलाव 1 मई 2024 से लागू किया जाएगा। इसके तहत डेबिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क 200 रुपये तय किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 99 रुपये तय किया
गया है। इसके अलावा बैंक ने चेक बुक को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है और 1 मई से 25 पेज की चेक बुक जारी करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन इसके बाद हर पेज के लिए 4 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इतना ही नहीं, आईएमपीएस ट्रांजैक्शन पर 2.50 रुपये से 15 रुपये तक चार्ज लगेगा।
यस बैंक के नियमों में बदलाव
वहीं अन्य बदलाव यस बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। बैंक ने 1 मई 2024 से बचत खाते पर न्यूनतम औसत शेष शुल्क में बदलाव किया है। बचत खाता प्रो मैक्स में एमएबी में 50,000 रुपये, अधिकतम शुल्क 1,000 रुपये के अधीन। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में न्यूनतम बैलेंस 25,000 रुपये होगा और इस खाते पर 750 रुपये का शुल्क तय किया गया है। बचत खाते में न्यूनतम 10,000 रुपये का बैलेंस जरूरी होगा और इसका शुल्क 750 रुपये से ज्यादा होगा। बचत मूल्य के लिए 5000 रुपये की सीमा है और अधिकतम 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
बिल भुगतान महंगा होगा
अगर आप अपने घरेलू बिजली बिल या किसी अन्य यूटिलिटी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो चौथा बदलाव आपके लिए खास है। उपयोगिता बिल भुगतान के लिए यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को अब अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 1 मई से, यस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 15,000 रुपये से अधिक के बिजली या अन्य उपयोगिता बिल भुगतान पर 1प्रतिशत अधिभार लगेगा, जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर 20,000 रुपये से अधिक के बिल भुगतान पर 1 प्रतिशत अधिभार और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply