बिलासपुर@हाईकोर्ट को मिला नया रजिस्ट्रार जनरल

Share


बिलासपुर,30 अप्रैल 2024 (ए)।
उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी बलराम प्रसाद वर्मा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल के रूप में नियुक्त है। पहले वे रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के पद पर थे, और अब उन्हें रजिस्ट्रार जनरल का दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में एक और बड़ा बदलाव है, जहां उच्च न्यायिक सेवा के आलोक कुमार को रजिस्ट्रार विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अब रजिस्ट्रार (इंस्पेक्शन, इंमरी) के पद पर काम करेंगे।
साथ ही, रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार को दुर्ग का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसके बदले में, बिलासपुर में नया जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव का स्थानांतरण किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply