अंबिकापुर@चुनाव कराने केंद्रीय सुरक्षा बलों का आगमन पर सरगुजा पुलिस ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया स्वागत

Share

अंबिकापुर,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अतिरिक्त बल की मांग की गई थी। चुनाव से पूर्व केंद्रीय रिजर्व बल, स्टेट आर्म्ड फोर्स आसाम पुलिस, छाीसगढ़ आर्म्ड फ़ोर्स की कुल 9 कम्पनी जिले में पहुंच चुकी है। जिले में पुलिस बल को पहुंचने पर सरगुजा पुलिस द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जवानों को सम्मानित किया गया।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की देर रात तक सीआरपीएफ बटालियन की 6 कम्पनी, स्टेट आर्म्ड फोर्स आसाम पुलिस की 2 कम्पनी एवं स्थानीय छाीसगढ़ आर्म्ड फ़ोर्स की 1 कम्पनी जिले में पहुंच चुकी है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। साथ ही केंद्रीय बलों के ठहरने हेतु जिले में उचित व्यवस्था की गई है। सम्बंधित थाना, चौकी प्रभारियों कों केंद्रीय बलों से लगातार सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान मे केंद्रीय बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान लगातार एरिया डोमिनेशन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply