अंबिकापुर,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जरही के बंशीपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पूर्व मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के वाहन पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंका गया जिससे पूर्व मंत्री के गाड़ी के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम लोक सभा चुनाव प्रचार के पश्चात बंशीपुर गांव में भोजन पर गए हुए थे जहां से वापस होते हुए बंशीपुर ग्राम पंचायत में उनके इनोवा वाहन पर पत्थर फेंका गया जिससे सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना की सूचना पूर्व मंत्री के पीएसओ के द्वारा थाने में लिखित रूप से दी गई है जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री के साथ जब वह इनोवा वहां से रात्रि के समय भोजन करके वापस जा रहे थे तो बंशीपुर गांव में इनोवा वाहन पर पत्थर फेंका गया जिससे सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद प्रतापपुर लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार की घटना आचार संहिता के समय होना निंदनीय है जबकि चारों तरफ आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रचार में गए पूर्व मंत्री की गाड़ी पर पत्थर फेंका जा रहा है। उन्होने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए कि पत्थर किनके द्वारा और किस उद्देश्य से फेंका गया। वही इस घटना के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोस व्याप्त है घटना की सूचना के पश्चात भटगांव थाना द्वारा आवेदन पर जांच प्रारंभ कर दी गई है वहीं थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई कि इस विषय पर जांच की जा रही है और जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …