- पुलिस चौकी कुन्नी द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
- नाबालिग बालिकाओं से सम्बन्धी अपराधों मे आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
अंबिकापुर,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नाबालिग बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों मे संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया ग्राम बिनिया निवासी कौरू पटेल के यहाँ रहकर काम कर रही थी, कि घटना दिनांक 13/01/24 कों कौरू पटेल प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म करने की नियत से प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश किया किया, आरोपी द्वारा प्रार्थिया कों घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिस कारण प्रार्थिया उक्त अपराध की सूचना नही दी थी, बाद मे उक्त घटना की जानकारी परिवार के लोगो कों बताने पर अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने आई हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 89/24 धारा 354, 354 (क), 376, 506, 511 भा.द.वि. पोक्सो एक्ट की धारा, एवं 3(1)(डलू) एस. सी./एस. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कौरू पटेल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम कौरू पटेल उफऱ् कदरू उम्र 70 वर्ष साकिन बिनिया पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर महंत, आरक्षक आंनद गुप्ता, महेन्द्र राजवाड़े, गोविन्द टोप्पो, विकाश शामिल रहे।