इंदौर@जयपुर, कोलकाता,गोवा सहित कई हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

Share


इंदौर,29 अप्रैल 2024 (ए)।
देशभर में चुनाव का माहौल चल रहा है। इस बीच एक मेल के जरिए देश भर के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने का धमकी दी गई है। इसके बाद जयपुर, कोलकाता व गोवा सहित कई हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि 29 अप्रैल 2024 को एक ई-मेल मिला। उसमें अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी दी कि जयपुर, गोवा सहित कई हवाई अड्डों को बम से उड़ा दिया जाएगा। इन हवाई अड्डों पर बम रखा हुआ है। इस ई-मेल के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा अधिकारियों को हाई अलर्ट पर कर सुरक्षा को बढ़ा दिया। हर किसी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की जांच की कार्यवाही की जा रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एसएचओ मोती लाल ने कहा कि एयरपोर्ट अधिकारियों को अज्ञात व्यक्ति के जरिए ई-मेल मिला था। उसमें बम धमाके की धमकी दी गई थी। उसके बाद हवाई अड्डे की हर तरह से जांच की, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को धमकी दी गई थी, लेकिन तब भी कुछ भी नहीं मिला था। हम ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की जांच कर रहे हैं। उसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply