लखनपुर,@होम वोटिंग हुआ संपन्न 92 वर्षीय महिला सहित बुजुर्ग मतदाताओं ने घर में किया मतदान

Share

लखनपुर,29 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में 29 एवं 30 अप्रैल 2024 को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता अपने घर में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। मतदान के निर्धारित तिथि को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जिले में होम वोटिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 21 दल गठित किए गए हैं। वहीं सोमवार को सुबह कलेक्टर विलास भोस्कर के द्वारा मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर होम वोटिंग के लिए रवाना किया गया। इसी कड़ी में सरगुजा लोकसभा चुनाव में लखनपुर क्षेत्र में 29 अप्रैल दीन सोमवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो ने घरों में मतदान किया। लखनपुर से सोनिया साहू 92 वर्ष, सहोद्री रजक 87वर्ष, सोमारिया साहू 85वर्ष, शांति वर्मा 89 वर्ष, सोमारिया चौधरी89 वर्ष को मतदान दल के द्वारा हम वोटिंग की सुविधा उपलध कराई गई जहां बुजुर्ग मतदाताओं के द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। इस दौरान मतदान दलों के साथ पटवारी सुनैना सिंह, बीएलओ प्रभा दास, सुशील गुप्ता सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply