अंबिकापुर,@चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात किया पार

Share

अंबिकापुर,29 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। वैवाहिक समारोह में शामिल होने झारखंड गए फर्नीचर मिस्त्री के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 30 हजार रुपये नगद सहित एक लाख रुपये का सोने-चांदी का जेवरात चोरी कर लिया। पुलिस ने बताया खैरबार खुदीपारा निवासी मिन्टू कुमार शर्मा पिता मल्लू शर्मा छह अप्रैल को वैवाहिक समारोह में शामिल होने झारखंड गया था। इस दौरान घर में ताला बंद था। 28 अप्रैल को अलसुबह पड़ोसी नीलू लकड़ा ने उसके घर का ताला टूटा देखा और इसकी जानकारी मोबाइल फोन से मिन्टू को दिया। घर में चोरी की संभावना पर जब वह अपरान्ह लगभग तीन बजे अंबिकापुर स्थित घर में पहुंचा तो आलमारी, पेटी का ताला तोडक¸र चोर ने पूरे घर को खंगाल डाला था। नगदी रकम और जेवरात नहीं थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 380, 457 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply