अंबिकापुर,29 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने महिला और बच्चों की अश्लील फोटो-वीडियो अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक गुप्ता सदर रोड का रहने वाला है। वह कुछ दिन पूर्व अपने मोबाइल के माध्यम से महिला व बच्चों कह अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। दिल्ली एनसीआरबी की टीम ने केातवाली पुलिस को इसकी सूचना दी थी। कोतवाली पुलिस ने मामले में आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी अभिषेक गुप्ता निवासी सदर रोड के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक गुप्ता (28) निवासी सदर रोड अंबिकापुर को पकडक¸र पूछताछ की। तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कजे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल और सिम जत कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 67 (बी) आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 14 (1) के तहत केस दर्ज किया कया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में दो दिन पहले पुलिस ने 8 आरोपियों पर कार्रवाई की थी। इसमें अंबिकापुर कोतवाली, गांधीनगर, मणिपुर सहित जिले के अन्य इलाकों के आरोपी शामिल है। सरगुजा पुलिस एनसीआरबी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, शिव राजवाड़े, शामिल रहे।
