उदयपुर@खाना नहीं देने पर शराबी पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

Share

उदयपुर,29 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा के दमऊकुंड मोहल्ले में शनिवार की शाम लगभग 4 बजे शराबी पति ने खाना मांगने पर नहीं दिए जाने से नाराज होकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दमऊकुंड निवासी किशुन राम शराब पीने का आदी है। शनिवार की शाम लगभग 4 बजे वह कहीं से शराब पीकर घर आया और पत्नी गीता को खाना देने को कहा। इसी बात को लेकर दोनेां के बीच विवाद होने लगा। यह देखकर उनके दो बच्चे अपने दादा-दादी के पास सोने चले गए। सुबह जब आकर दोनों बच्चे देखे और उठाए तो मां नहीं उठी। तब वापस बस्ती में घटना की जानकारी बड़े पापा सत्यनारायण को दिए, फिर वह मौके पर आकर देखा तो गीता मृत हालत में घर पर पड़ी हुई थी। मृतका गीता के सिर के पिछले हिस्से, कान के पास और गाल में चोट के निशान थे। फिर इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति किशुन राम को पकडक¸र पूछताछ की तो उसने बताया कि खाना नहीं देने की बात पर उसने पत्नी की पिटाई कर दी, इसके बाद सोने चला गया था। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता ,आरक्षक देवेंद्र व सुरेंद्र बारी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply