अन्य राज्य से आने जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करने दिए निर्देश
बलरामपुर,28 अपै्रल 2024(घटती-घटना)।सरगुजा संभागायुक्त जी आर चुरेंद्र के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत छाीसगढ़ झारखण्ड सीमा पर स्थित अंतर्राज्जीय सीमावर्ती कोरंधा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य टीमों को अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे टीमों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दलों द्वारा संधारित किये जा रहे पंजियों का अवलोकन कर दर्ज किये गये कुल प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्वाचन का समय अवैध शराब, नगद तथा अन्य सामग्री के परिवहन से संबंधित प्रकरण सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई एवं सघनता से जांच करने को कहा। साथ ही संदिग्ध वाहनों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उनके द्वारा कोरंधा थाना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष संपंन्न कराने के लिए सतर्कता के साथ सतत् निगरानी रखने के निर्देश भी दिये। इस दौरान छाीसगढ़ झारखण्ड सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत चंपा का भ्रमण करते हुए निर्वाचन के संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत भी किए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुसमी करूण डहरिया, जनपद सीईओ श्री अभिषेक पाण्डेय, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।