लखनऊ,28 अप्रैल 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी के लिए प्रचार कर रहे आकाश आनंद मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर तीखा हमला किया।आकाश ने भाजपा सरकार की बड़ा हमला करते हुए यूपी बीजेपी की तुलना तालिबान से करते हुए कहा कि ये आतंकवादियों की सरकार है। इसी के साथ ही उत्तरप्रदेश में बुलडोज़र की सरकार बताई। जिसके बाद बीजेपी ने आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
