नई दिल्ली,28 अप्रैल 2024 (ए)। दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। मगर उनके विज्ञापन के किस्सों के कारण राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों से हो रही है। एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि साल 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने विज्ञापन पर ₹1585.87 करोड़ खर्च किए हैं।आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडेय की आरटीआई के जवाब में यह जानकारी सामने आई है। विवेक पांडे ने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे आप सरकार के तहत पिछले 5 वर्षों में कुल विज्ञापन खर्च 408 प्रतिशत बढ़ गया है।
