अंबिकापुर,28 अपै्रल 2024(घटती-घटना)शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने के माले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पीडि़ता ने 27 अपै्रल को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा निवासी शिवभरोष राजवाड़े से जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल से बात चीत होता था। इसके बाद दोनों एक दूसरे के घर में आना जाना करते थे। इसी वर्ष युवक ने प्रेम करने व शादी करने की बात कहकर युवती के साथ बलात्कार करता था। इसके बाद युवक 10 अप्रैल को शादी से इंकार कर दिया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
