अंबिकापुर,@महिलाओं के बीच का विवाद थाने पहुंचा,हुआ केस दर्ज

Share


अंबिकापुर,27 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना पुलिस ने मारपीट व गालीगलौज करने के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। ग्राम अजिरमा निवासी उर्मिला सिंह पति कृष्णपाल सिंह ने पड़ोस में रहने वाली महिला व उसके पति के द्वारा अमर्यादित गाली-गलौज व डंडा, ईंट से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। इन्होंने पुलिस को बताया है कि पड़ोस में गगन विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी रीता विश्वकर्मा अपने बच्चों के साथ विगत एक वर्ष से रमेश कुशवाहा के मकान में किराए में रह रहे हैं। इनके द्वारा आए दिन मोहल्लेवासियों से गाली-गलौज किया जाता है। बीते दिवस रीता विश्वकर्मा सुबह करीब 7.00 बजे पुष्पा व पिपला का नाम लेकर गाली-गलौज करते हुए रोज दरवाजे पर कचरा डालने की बात कह रही थी। गाली-गलौज देने का कारण महिलाओं के समूह ने जानने का प्रयास किया तो उसका पति गगन विश्वकर्मा भी घर से बाहर निकल आया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी आपçाजनक शदों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। गगन विश्वकर्मा घर से डंडा लेकर निकला और रीता विश्वकर्मा ईंट लेकर मारने को दौड़ाई, तो वे डरकर अपने-अपने घर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 34, 352, 506 का मामला दर्ज किया है। वहीं रीता विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बीते दिवस उसके पति सुबह करीब सात बजे अपने काम कर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वह आंगन में बर्तन धो रही थी, इसी समय पड़ोस की महिलाएं पुष्पा पिपला, उर्मिला, संध्या सिंह व अन्य उसके घर के पास आकर गाली-गलौज करते हुए बोलने लगे कि यह तुम्हारा घर नहीं है, कुशवाहा का घर है और घर खाली करने के लिए कहने लगे। जब वह घर से नहीं निकलने की बात कही तो सभी हाथ, मुक्का, ईंट से मारपीट करने लगे, जिसमें उसे शरीर में कई जगह चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 323, 34 का केस दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply