अंबिकापुर@बुधवारी बाजार अजिरमा से स्कूटी चोरी

Share

अंबिकापुर,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बुधवारी बाजार अजिरमा से अज्ञात चोरों ने महिला का स्कूटी पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है। वृद्धा आश्रम रोड भगवानपुर खुर्द निवासी पुष्पा सिंह पति अम्बिका मरावी 30 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 21 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे वह स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 15 सीयू 1966 से बुधवारी बाजार अजिरमा सजी लेने गई थी। सड़क के किनारे स्कूटी खड़ा करके सजी ले रही थी, आधे घंटे बाद वापस आई तो स्कूटी वाहन मौके पर नहीं थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply