अंबिकापुर@शहर में सात पॉइंट लगाकर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Share

अंबिकापुर,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 81 प्रकरण दर्ज कर 59 हजार 500 रुपये समन शुल्क वसूल किया है। पुलिस ने शहर के चौपाटी, गांधी चौक, खरसिया चैक, गुदरी चौक,अम्बेडकर चौक,आकाशवाणी चैक, मठपारा में शाम 7 बजे से सात पाइंट लगाया था। देर रात तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया।
कार्रवाई के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चालकों के विरुद्ध 03 प्रकरण दर्ज कर 15 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसी तारतम्य में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 03 प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के 34 प्रकरण दर्ज कर 10 हजार 200 रुपये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चालन करने के 08 प्रकरण दर्ज कर 4000 रुपये, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के विरुद्ध 10 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात नियमांे की अवहेलना के 15 प्रकरण दर्ज कर 11 हजार 400 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसी प्रकार अन्य कार्रवाई में समंस शुल्क की वसूली की गई है। सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने की दृष्टि से सख्ती बरतते हुए लगातार कार्रवाई जा रही हैं। आम नागरिकों से स्वयं व और की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमांे का पालन करने की अपील की गई है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply