अंबिकापुर,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर जहां एक ओर नगर निगम शहर को अमृत मिशन योजना के तहत 24 घंटे पानी देने की बात कहता है वहीं दूसरी तरफ गोधनपुर क्षेत्रवासी पिछले चार दिनों से सप्लाई पानी के लिए परेशान हैं। गोधनपुर पानी टँकी का मोटर जल जाने की बात बता निगम के प्रभारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इस पानी टँकी से आसपास के सैकड़ों घरों में सप्लाई पानी जाता है। वार्डवासी किसी तरह से अपना दैनिक काम कर रहे हैं शिकायत के बाद भी अब तक निगम के किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने सुध नही ली है।आपको बता दें अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र का वह इलाका है जहां कई मध्यमवर्ग परिवार निवास करता है। वार्ड के भाजपा नेता प्रेमानंद तिग्गा ने बताया कि गोधनपुर पानी टँकी से महुआपारा, यादव बस्ती, चंदू गैरेज के नीचे, सिकटापारा, भट्ठापारा व कत्था फैक्ट्री क्षेत्र में पानी सप्लाई होता है। वे स्वयं कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन जल्द ही बन जायेगा कह कर टाल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी शुरू होते ही यहां का मोटर जल जाता है और मोहल्लेवासियों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। कई बार निगम के अधिकारियों से कहा भी गया है कि घुनघुटा से सप्लाई होने वाले अमृत मिशन पाइप लाइन से वार्ड को जोड़ा जाए लेकिन अभी तक जोड़ा नही गया है। जिसकी वजह से वार्डवासी बेहद परेशान है।बहरहाल अंबिकापुर नगर निगम में अमृत मिशन योजना के तहत 106 करोड़ से अधिक की लागत से अंबिकापुर शहर में पाइप लाइन का विस्तार तो कर दिया गया। बावजूद इसके अंबिकापुर शहर की पौने दो लाख की आबादी को 24 घंटे पानी देने का सपना अभी अधूरा रह गया है। अब देखना होगा कि नगर निगम वार्डवासियों को कब तक शुद्ध पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं को उपलध करा पाती है।इस संबंध में महापौर परिषद के जल प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी अभी तुरन्त ही मिली है। यदि ऐसी शिकायत है तो उसे तुरन्त ही दूर कर लिया जाएगा। मोटर जलने की बात पर उन्होंने कहा कि कल ही उसे दुरुस्त करा लिया जाएगा और पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं होगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …