अंबिकापुर@मोदी के बाद अब कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री प्रियंका का होगा दौरा

Share

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी चुनावी सरगर्मी,उड़ने लगे हेलीकॉप्टर

अंबिकापुर,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले दिनों में सरगुजा सीट के लिए चुनाव प्रचार करने कांग्रेस-भाजपा के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सरगुजा में कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री महासचिव प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करेंगी। 7 मई को तीसरे चरण में सरगुजा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। मौसम में गर्मी के साथ-साथ सियासी तापमान उफान पर है। सेना के तीन एमआई हेलीकॉप्टर के साथ सरगुजा में जीत की हैट्रिक की उम्मीद में आये प्रधानमंत्री मोदी के बदले सुर के बाद कांग्रेस भी हेलिकॉप्टर प्रचार में कूद गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिला मुख्यालय पहुंचे सेना के 3 हेलीकॉप्टर से नगर में चुनावी कौतूहल नजर आया। लोग घरों से निकलकर हेलीकॉप्टर देखने लगे। आने वाले दिनों में कई बड़े नेता सरगुजा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पहुंच चुनावी सभाएं लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शुक्रवार 26 अप्रैल से दो दिन के सरगुजा प्रवास पर आ रहे हैं। वे हेलीकॉप्टर से सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव आगामी दो दिनों तक सरगुजा जिले में चुनावी सभाओं के साथ-साथ संगठन को रिचार्ज करने चुनाव प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। गुरुवार देर रात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू भी अंबिकापुर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को धनेंद्र साहू शहर के विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ सभाओं में भाग लेंगे। इसके साथ ही वे कई छोटी-बड़ी सभाओं में शिरकत कर सरगुजा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मोर्चाबंदी करेंगे। प्रियंका की सभा सम्भवतः 3 मई को संभाग के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में होगी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी चुनावी समर में लाने की तैयारी है। कल्पना सोरेन बलरामपुर के कुसमी या चांदो में चुनावी सभी को संबोधित करेंगी। भाजपा में 26 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सरगुजा पहुंच रहे हैं। 27 अप्रैल शनिवार से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय हेलिकॉप्टर से सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 4 सभाएं लेकर धुँआधार चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली सभा 27 अप्रैल को प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर, 28 को बलरामपुर जिला,1 मई को सीतापुर और 2 मई को सामरी विधानसभा के शंकरगढ़ में आयोजित होगी। इधर भाजपा-कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की आस में लगातार मतदाताओं से सम्पर्क साध रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रत्याशी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पक्ष में मतदान की अपील करने कोई कसर नही छोड़ना चाहते। कुल मिलाकर सरगुजा की राजनीति अभी अपने शबाब पर है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply