त्रिपुरा टॉप पर तो यूपी में सबसे कम हुआ मतदान
दूसरे चरण में भी 88 सीटों पर 2019 के मुकाबले कम वोटिंग
नई दिल्ली,26 अप्रैल 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान पूरा हुआ। शाम 5 बजे तक इन सीटों पर 61 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट,महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम व बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर शुक्रवार को मतदान पूरा हुआ।
दूसरे फेज की वोटिंग में कई बड़े चेहरों वायनाड सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी, बीजेपी टिकट पर मथुरा से हेमा मालिनी और कई अन्य की किस्मत ईवीएम बॉक्स में कैद हो गई। अब 4 जून को सभी की किस्मत का फैसला मतगणना के साथ होगा।
शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 76.23 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच, शाम 5 बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान के साथ उत्तर प्रदेश में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। मणिपुर में 76.06 प्रतिशत मतदान हुआ, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह, असम में 70.66 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 67.22 प्रतिशत और केरल में 63.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। केरल में 63.97 प्रतिशत और कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राजस्थान में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 54.42 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 53.51 प्रतिशत वोटिंग हुई। बिहार में 53.03 प्रतिशत
मतदान दर्ज किया गया।
कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
त्रिपुराः-76.23 प्रतिशत,मणिपुरः-76.06 प्रतिशत,छत्तीसगढ़ः-72.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगालः- 71.84 प्रतिशत, असमः- 70.66 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर:ः 67.22 प्रतिशत, केरलः- 63.97 प्रतिशत कर्नाटकः- 63.90 प्रतिशत, राजस्थानः- 59.19 प्रतिशत, मध्य प्रदेशः- 54.42 प्रतिशत, महाराष्ट्रः- 53.51 प्रतिशत, बिहारः- 53.036 प्रतिशत, उत्तर प्रदेशः-
52.64 प्रतिशत
15.88 करोड़ से अधिक मतदाता
पुरूषः-8.08 करोड़,महिलाएंः-7.8 करोड़, थर्ड जेंडरः- 5929
पहली बार के मतदाता
34.8 लाख 20-29 वर्ष के उम्र वर्गः- 3.28 करोड़
कितने उम्मीदवार चुनावी रण में?
कुल उम्मीदवारः- 1202 पुरूषः- 1098 महिलाएंः- 102
इन दिग्गजों की
किस्मत दांव पर ?
केरल की वायनाड सीटः- राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीटः- पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक की मांड्या सीटः- जेडीएस के नेता व पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, केरल की तिरुअनंतपुरम सीटः- बीजेपी के केंद्रीय राजीव चंद्रशेखर, प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर राजस्थान की जालोर सीटः-पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, राजस्थान की कोटा सीटः- बीजेपी के टिकट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी की मेरठ सीटः- बीजेपी के टिकट से अरुण गोविल,मथुरा सीटः- एक्ट्रेस हेमा मालिनी।
एम्बुलेंस से वोट देने पहुंची हार्ट सर्जरी की मरीज
महिलाओं और बुजुर्गों
में भी दिखा उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता अपने काम को किनारे रखकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदाताओं में मरीज, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या अच्छी खासी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही थी। नोएडा के मेरीगोल्ड स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर महिला निर्मला यादव एम्बुलेंस से पहुंची। महिला की कुछ दिन पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। 75 साल की महिला का कहना है कि मैं सुबह से बहुत परेशान थी कि वोट कैसे डालूंगी। जिसके बाद एक निजी संस्था की एम्बुलेंस में बैठकर मैं वोट डालने आई हूं। वोट डालने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इसके अलावा भी नोएडा के कई वोटिंग केंद्र पर एंबुलेंस से आए मरीजों को देखा गया। ग्रेटर नोएडा में भी 96 साल की शांति देवी ने वोट किया। शांति देवी व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने के लिए परिवार वालों के साथ आई थी। शांति देवी ने कहा कि वोट देते-देते मेरी उम्र बीत गई। मुझे अच्छा लगता है कि मैं इस लोकतंत्र का हिस्सा बनती हूं। मैं चल नहीं पाती। बहू-बेटे के साथ मतदान करने के लिए आती हूं और सबको आना चाहिए। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बढ़-चढ़कर दिखाई दे रही है। नोएडा हो या गाजियाबाद मतदाता केंद्रों पर बुजुर्ग और महिलाओं की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस आयुक्त संयुक्त रूप से जनपद में मतदान केंद्रों पर लगातार निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं।
मतदान के दौरान मधुमक्खियों के हमले में 15 मतदाता घायल, मची अफरा-तफरी
त्रिपुरा के खोवाई जिले के बाराबिल इलाके में शुक्रवार को वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे लगभग 15 मतदाता घायल हो गए। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और प्रभावित मतदाताओं को खोवाई जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया। मधुमक्खियों के हमले से मतदाताओं में घबराहट और बेचैनी फैल गई और वे कतार से भाग गए। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने एक सरकारी भवन में स्थापित मतदान केंद्र के पास मधुमक्खी के छत्ते को भी नष्ट कर दिया।