दंतेवाड़ा-@गलती से चली गोली,डीआरजी जवान की मौत

Share


दंतेवाड़ा-रायपुर,25अप्रैल 2024 (ए)। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के 1 जवान की मौत हो गयी, जबकि 1 जवान घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के, थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा,हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 24 अपै्रल को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। इसी दौरान नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 1100 बजें दुर्घटनावश गोली चलनसे डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए ।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply