रायपुर@छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज

Share


रायपुर,25अप्रैल 2025(ए)। सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है। दूसरे चरण के लिए चुनावी तैयारी की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पीसी में दी गई है। सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है। 26 अप्रैल यानी आज दूसरे चरण का मतदान राजनांदगांव, कांकेर, और महासमुंद में होने वाला है। जिसके लिए कुल 6,567 मतदान केंद्रों को बनाया गया है।
वोट देने का वक्त क्या रहेगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, तीनों लोस में कुल 52,84,938 मतदाता वोट देंगे। राजनांदगांव लोस के मोहला-मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकि 7 विधानसभा में सुबह 7 शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है। महासमुंद में बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है।
458 क्रिटिकल
मतदान केंद्र

रीना बाबा साहेब कंगाले ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि, तीनों लोकसभा में 458 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 330 संगवारी केंद्र बनाये गए हैं। 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए 222 सुरक्षा बल तैनात है।
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 4 कर्मचारियों पर गिरी गाज,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सस्पेंड

लोकसभा चुनाव में बरती गई लापरवाही को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।मामला बालोद का है, जहां सामग्री वितरण में लगाई ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर 4 कर्मचारियों निलंबित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव सामग्री वितरण में लगाई गई थी। जहां कार्य के दौरान 4 कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। इसकी शिकायत उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मिलने पर सिविल सेवा अधिनियम की धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया।
इन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज
इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 देवनारायण राणा, डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 मिलाप रावटे, डौंडीलोहारा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 वीरेंद्र कुमार उइके, गुरुर में पदस्थ भृत्य पुष्पेंद्र सोनकर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मतदान के ठीक पूर्व नक्सलियों
ने किया बंद का आव्हान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 26 अप्रैल को होना है। जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर,महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा। वहीं मतदान के एक दिन पहले नक्सलियों ने पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है। बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसके विरोध में आज बंद का आह्वान किया है। इसका थोड़ा असर कांकेर जिले के कुछ इलाकों में दिख रहा है। वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पखांजूर बांदे से भानुप्रतापपुर तक आवागमन बंद है। इस मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं। हालांकि, वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहित करने के बाद पिछले दो दिनों से यात्री वाहनों की सड़क पर कमी थी पर आज पूरी तरह से यात्री वाहनों का चलना बंद है। दुर्गुकोंदल,बडग़ांव जैसे क्षेत्र में बाजार अभी तक नहीं खुले हैं। इस क्षेत्र में संचालित होने वाली लौह अयस्क की खदानें में भी कार्य बंद कर दिया गया है। इससे कहा जा सकता है कि बंद का असर देखा जा रहा है. वहीं भानुप्रतापपुर का बाजार खुला हुआ है और आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू है। अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और सभी थाना चौकी को अलर्ट किया गया है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में इनके बीच होगा सीधा मुकाबला
राजनांदगांव की हाई-प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर है। यहां से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडेय आमने-सामने हैं। वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है। कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों समेत राष्ट्रीय नेताओं ने इन सीटों पर पूरा दम लगा दिया है। इन लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसलिए आयोग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
तीनों लोकसभा पर एक नजर
52.84 लाख से अधिक मतदाता तीनों लोकसभा में
41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।
15 प्रत्याशी राजनांदगांव में
17 महासमुंद और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply