अंबिकापुर@अंवराझरिया घाट के पास बस व ट्रक की टक्कर,एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Share


ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंसा… काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

अंबिकापुर,25 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। एनएच 343 अंबिकापुर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर स्थित अंवराझरिया घाट पर बुधवार की रात रॉयल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रॉयल बस क्रमांक सीजी 06 जीव्हाई 8153 गढ़वा से यात्रियों को लेकर रायपुर जा रही थी। दूसरी तरफ बरियों से गिट्टी लोड ट्रक रामानुजगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों गाड़ी और अंवराझरिया घाट के पास पहुंचे तो ट्रक के चालक नियंत्रण खो दिया और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में बैठे लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक का चालक अरविंद ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी थाना सकरी बिलासपुर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बस यात्रियों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे साधनों से गंतव्य के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर रात 9 से 2 बजे रात तक जाम लग गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम, यातायात एवं अन्य पुलिस बल की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया और आवागमन शुरू कराया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply