अंबिकापुर@मैरिन ड्राइव में अचानक मर गईं हजारों मछलियां

Share

अंबिकापुर , 24 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के मैरिन ड्राइव में हजारों मछलियां अचानक मर गईं,जिससे दुर्गंध की स्थिति बन गई है। मछलियों के मरने की वजह पानी का दूषित होना माना जा रहा है, हालांकि जिस सोसायटी के द्वारा मछली पालन किया जा रहा है, उसके द्वारा ऐसी संभावना से इन्कार किया जा रहा है। सोसायटी की संगीता गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से वे मछली पालन का काम करते आ रहे हैं। ठेकेदार ही तालाब की सफाई, बीज डालने व देखरेख का काम करता है। इनके द्वारा मौसम में बदलाव और ऑक्सीजन लेबल कम होने के कारण मछलियों के मरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। संगीता गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को तालाब से काफी मछलियां जीवित अवस्था में निकाली गई थीं, जिसे बेच दिया गया है। बुधवार को तालाब में शेष मछलियों के मृत अवस्था में पानी के ऊपर आने की जानकारी मिली। उन्होंने तालाब में किसी प्रकार के जहरीले पदार्थ डालने की संभावना से भी इन्कार किया है। बहरहाल मैरिन ड्राइव तालाब में पल रही मछलियों की एक दिन पूर्व बिक्री के बाद मृत हाल में मछलियां कैसे सामने आईं, यह अस्पष्ट है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply