अंबिकापुर@थार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,23 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।
    सीतापुर थाना क्षेत्र के एनएच-43 मंगारी मुख्य सडक़ पर सोमवार की रात को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और थार को आग के हवाले का दिया। इससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
    जानकारी के अनुसार कुनकुरी निवासी पारसनाथ नगेशिया (20) सोमवार की शाम को किसी काम से बाइक से मंगारी गया था। वहां से रात करीब 8 बजे अपनी बहन को लेने बतौली जाने के लिए निकला था। मंगारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सीतापुर की ओर से तेज रफ्तार जा रही थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक उछलकर सडक़ पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थार की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। थार गाड़ी का रफ्तार काफी तेज होने के कारण हुए हादसे से लोगों में आर्क्रोश था। गुस्साए लोगों ने थार गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इधर सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक थार जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो चुका था। थान सूरजपुर जिले के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे थे। एनएच-43 पर पिछले कुछ दिनों से घटनाएं लगातार हो रही है। जब से सडक़ बनकर तैयार हुआ है तब से वाहन चालक रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वाहन की गति काफी तेज होने के कारण आए दिन सडक़ हादसें हो रहे हैं और लोगों की जानें जा रही है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply