- संवाददाता –
अंबिकापुर,23 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने साढ़े 8 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक से परिवहन कर शराब बिक्री करेन के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को 22 अपै्रल को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि डिगमा में एक युवक पिठ्ठू बैग में अंग्रेजी शराब रखकर बाइक से बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास बैग में जम्मू स्पेशल व्हीस्की 180 एमएल कुल 47 नग 8 लीटर 460 मिलीलीटर पाया गया। जिसकी कीमत 5640 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी मनीष नागेश (27) निवासी महामाया पारा थाना कोतवाली अंबिकापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक अतुल सिंह,बृजेश राय, अनिल सिंह, मनीष सिंह, रामजी खलखो शामिल रहे।
