कोरबा.,23 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारात लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे की दुल्हन के घर जूते की माला पहनकर जमकर पिटाई की गई. दूल्हे को पीटता देख बाराती विवाह स्थल से फरार हो गए.दूल्हे को जूता पहनाकर पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गुजरात से एक युवक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कोरबा बारात लेकर शादी करने पहुंचा था, शादी करने पहुंचा दूल्हा पहले से ही शादी शुदा था. दूल्हे की पहली पत्नी ने फोटो और वीडियो दुल्हन के घर वालों को भेजकर पूरी सच्चाई बताई. इसके बाद शादी के मंडप में खूब हंगामा हुआ.
