रायगढ़@राशन दुकान संचालक बाट की जगह रख रहे गिट्टी पत्थर

Share


रायगढ़,23 अप्रैल 2024 (ए)
। रायगढ़ के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के राशन दुकानों में राशन वितरण को लेकर जमकर गड़बड़ी हो रही है । दुकानदार बांट की जगह गिट्टी पत्थर रखकर अनाज तौल रहे है. जहां भोले- भाले ग्रामीण इसका खामियाजा भुगत रहे है। उनका कहना है की अगर वे शिकायत करते हैं तो जो अनाज मिल रहा है शिकायत करने पर वो भी नही मिलेगा। इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की कोशिश की गई। तो खाद्य अधिकारी अपने विभाग में मौजूद नहीं थे। ऐसे में इन ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। यह बंदरबाट लंबे समय से चल रहा है। जो दर्शाता है कि खाद विभाग इसमें लापरवाही के साथ राशन दुकान संचालकों को भी शह दे रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply