डीजीसीए ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली,23अप्रैल 2024 (ए)। अगर आप भी विमान यात्री है तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल विमानन निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को उड़ान में उनके माता-पिता या अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीटें आवंटित की जाएं।इस संबंध में डीजीसीए ने कहा , एयरलाइंस यह सुनिश्चित करेगी कि 12 साल तक के बच्चों को उनके माता-पिता/अभिभावकों में से कम से कम एक के साथ सीटें आवंटित की जाएं, जो एक ही पीएनआर पर यात्रा कर रहे हों और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा।