नई दिल्ली@कांग्रेस ने किया देश को तोड़ने का प्रयासःपीएम मोदी

Share


नई दिल्ली,23अप्रैल 2024 (ए)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवारों की टिप्पणी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कर्नाटक से कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे और अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता। गोवा पर देश का संविधान थोपा गया।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ये भारत का और बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान है। उन्होंने यह बात कांग्रेस के शहजादा (राहुल गांधी) को बता दी है। इसका मतलब है कि नेता ने इस पर अपनी मौन सहमति दी हैं। यह देश को तोड़ने की सोची-समझी चाल है।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कई कटाक्ष किए। कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। मैं आपका प्रचुर आशीर्वाद मांगने आया हूं। हमारा देश पिछले 10 सालों में बहुत आगे बढ़ चुका है। लेकिन, अभी भी बहुत काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने मेरे काम को यहां आगे नहीं बढ़ने दिया, अब जब विष्णु देव साय यहां है, इसलिए मुझे वह काम भी पूरा करना है। कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन को घेरा पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की कथित टिप्पणी का जिक्र किया कि अगर दक्षिणी राज्यों को केंद्र से करों का उचित हिस्सा नहीं मिलता है, तो एक अलग राष्ट्र के प्रस्ताव की संभावना है। प्रधानमंत्री ने दक्षिण गोवा से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस की टिप्पणियों की रिपोर्टों का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्त होने के बाद गोवा वासियों पर भारतीय संविधान जबरन थोपा गया था।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी संविधान से संबंधित टिप्पणी को लेकर दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधा। कहा कि मैं कांग्रेस के दक्षिण गोवा उम्मीदवार की टिप्पणियों से स्तब्ध हूं, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय संविधान को गांव वासियों पर जबरदस्ती थोपा गया था। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने पूरे दिल से विश्वास किया था कि गोवा भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है। कांग्रेस ने गोवा की मुक्ति में 14 साल की देरी की। अब, उनके उम्मीदवार ने ऐसा करने का साहस किया है।


दक्षिण गोवा में एक कोने की बैठक में फर्नांडीस ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के साथ दोहरी नागरिकता पर हुई बातचीत को याद किया। कांग्रेस उम्मीदवार ने भारत के संविधान को गांव वासियों पर जबरन थोपे जाने की भी बात की। कहा कि संविधान लागू होने के समय गोवा भारत का हिस्सा नहीं था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply