कोरिया,@अवैध कोयला सुरंगों को किया बन्द

Share

  • वन, पुलिस व एसईसीएल की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
  • जान को दांव में लगाकर कर रहे थे कोयला का अवैध उत्खनन

कोरिया,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले के दूरस्थ व वन क्षेत्र में कोयला उत्खनन के लिए अवैध सुरंगों का निर्माण की जानकारी मिलने पर पूरे अमले कार्यवाही में जुटे थे।
जानकारी के मुताबिक वनमंडल कोरिया परिक्षेत्र, बैकुंठपुर के ग्राम दामुज, पुटा, मुरमा व देवखोल में अवैध कोयला उत्खनन के लिए सुरंग बनाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग, एसईसीएल व पुलिस की संयुक्त टीम गठन कर कार्यवाही की गई और सुरंगों तत्काल बंद कराया गया।
वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो ने बताया कि विगत चार माह में 24 सुरंगों को बंद करने की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने ग्रामीणों व आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुरंग बनाना पूर्णतः खतरनाक है, इससे जानमाल की नुकसान होने आशंका बनी होती है, ऐसे में इस तरह अवैध कोयला उत्खनन न करे न ही सुरंग बनाए।
इस कार्यवाही में वन विभाग, एसईसीएल, पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम से मंगल साय, कमल सिंह, मानसिंह, सरदार अमोल सिंह, आदित्य कुमार, सुधाकर पुरी व हेड पुलिस कांस्टेबल बृजेश सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रहा।
समाचार क्रमांक 42/फोटो क्रमांक 01 से 03/2024/मानिकपुरी


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply