अंबिकापुर,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर पुलिस ने चार मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा मवेशियों को पिकअप वाहन में परिवहन कर बुचडख़ाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। मामले में पुलिस ने दिनेश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी गोढ़ी खुर्द थाना कापू जिला रायगढ़, टिकेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष निवासी अलोला थाना कापू जिला रायगढ़, पृथ्वीपाल उम्र 22 वर्ष निवासी अलोला थाना कापू जिला रायगढ़ व मंजीत दास उम्र 35 वर्ष साकिन विजयनगर थाना कापू जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से चार नग मवेशी जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, छाीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
