उदयपुर,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। थाना उदयपुर क्षेत्र के नुनेरा मोड़ ग्राम रिखी में सोमवार को दर्दनाक सडक¸ दुर्घटना में एक महिला की ईको वाहन के जबरदस्त टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जुड़वानी नवापारा निवासी सुखमनिया पति सुखदेव उम्र 34 वर्ष अपने ग्राम वापस आने के लिए भतीजी उषा पिता कुम्भ प्रसाद उम्र 18 वर्ष तथा एक अन्य रिश्तेदार के साथ सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे सडक¸ किनारे ग्राम रिखी नुनेरा मोड़ पर पीपल पेड़ के नीचे बैठकर सूरजपुर से उदयपुर आने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान रिखी से नुनेरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार इको वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 5760 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए विपरीत दिशा में जाकर बस का इंतजार कर रही सुखमनिया को अपनी चपेट में लिया। फिर 18 वर्षीय उषा को टक्कर मारते हुए वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में सुखमनिया की मौके पर ही मौत हो गई, उसकी भतीजी घायल हो गई तथा इको वाहन चालक का भी पैर टूट गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणमृत महिला और घायल बालिका को छोडक¸र वाहन चालक को उठाकर कहीं ले गए। इधर घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा मृत महिला व युवती को उदयपुर अस्पताल लेकर आई। यहां युवती का इलाज शुरू किया गया। वहीं मृतका के शव का पीएम होने के बाद एक घंटे से भी अधिक समय तक शव वाहन नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गया। मजबूरी में परिजन महिला के शव को ट्रैक्टर में लेकर अपने ग्राम नवापारा जुड़वानी के लिए रवाना हुए।
