सनातनी समाज ने सिविल लाइन थाने में शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
बिलासपुर,21 अप्रैल 2024 (ए)। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्ति जनक विवादित पोस्ट करने को लेकर हिंदू सनातनी समाज ने सिविल लाइन में शिकायत कर दोषी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।सिविल लाइन थाने में की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि विवादित पोस्ट किसी सूर्या कश्यप नामक व्यक्ति के सोशल अकाउंट से भेजी गई है जिसमें प्रदेश कांग्रेस सचिव का पद मेंशन है आरोपी युवक मनोहर टॉकीज के पास का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हिंदू देवी देवताओं पर लगातार की जा रही अभद्र टिप्पणी से सनातनी समाज मैं आक्रोश है इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि फिर कोई इस तरह की गुस्ताखी की हिम्मत ना कर सके।