अम्बिकापुर@अभ्यर्थी आज 3 बजे तक कर सकेंगे नाम वापसी

Share

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्र की हुई स्क्रूटनी

अम्बिकापुर,21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु सामान्य प्रेक्षक आईएएस अमित कुमार की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर विलास भोस्कर द्वारा नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लुण्ड्रा सुनील नायक, एआरओ सीतापुर रवि राही एवं एआरओ अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन में लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 13 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से चिंतामणि महाराज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज, और निर्दलीय प्रत्याशियों में बलासियुस तिग्गा, अरविंद कच्छप, श्रीमती उर्मिला सिंह, प्रिंस अभिषेक कुजूर और रामाधार सिंह के नामांकन विधिमान्य पाए गए। वहीं बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी प्रकाश किस्पोट्टा के द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रारूप ए एवं बी प्रस्तुत नहीं किए जाने नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया और नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply