जशपुरनगर@पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Share

जशपुरनगर,21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल डोडकाचौरा में बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल स्थल का निरीक्षण कर लोकसभा आम निर्वाचन से जुड़े तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया की तीनो विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ सिक्योरिटी हेतु फोर्स तैनात किया गया है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कंट्रोल रूम, बिजली, पानी, सीसीटीवी, बैरिकेट्स, फायर ब्रिगेड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सीसीटीवी के एंगल का अवलोकन किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply