रायपुर@बस्तर में पहले चरण का मतदान हुआ सम्पन्न

Share


रायपुर,19 अप्रैल 2024(ए)।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। रात 9 बजे तक 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम वोटिंग हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तीन बजे तक रखा गया था। इसके साथ ही बाकी मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक मतदान का समय था जो शाम 7 बजे तक हुआ।
विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया था। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इन विधानसभा के मतदान केन्द्रों में तीन बजे तक ही मतदान हुआ। इस दौरान जो भी मतदाता लाइन में लगे थे, उन्हें मतदान के लिए परिसर के अंदर कर गेट पर ताला बंद कर दिया गया। इन जगहों पर शाम 4 बजे तक चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। जबकि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। हालांकि जो भी वोटर्स लाइन में लगे थे, वो वोटिंग कर शाम साढ़े 6 बजे तक बाहर निकल गये।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर लोकसभा के छह विधानसभा सीटों में रात 9 बजे तक सबसे कम वोटिंग बीजापुर- 41.62 प्रतिशत हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बस्तर में 72.81 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि सुबह तक फाइनल आंकड़ा आ सकता है।


बस्तर- 72.81 प्रतिशत
बीजापुर- 41.62 प्रतिशत
चित्रकोट-73.49 प्रतिशत
दंतेवाड़ा -67.02 प्रतिशत
जगदलपुर-65.04 प्रतिशत
कोंडागांव-72.01 प्रतिशत
कोंटा-44.71 प्रतिशत
नारायणपुर-62.28 प्रतिशत


बीजापुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यूबीजीएल सेल ब्लास्ट से घायल जवान के शहीद होने की खबर है। वह उसूर थाना क्षेत्र सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान यूबीजीएल सेल के विस्फोट होने से घायल हो गए थे।घायल जवान को तत्काल बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 32 वर्षीय देवेंद्र कुमार यूबीजीएल 196 वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के ​​​​​​​धोबीगुड़ा के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह ग्राम में होगा। आईईडी ब्लास्ट एक और जवान घायल बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ -62/श्व के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। सीआरपीएफ जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे।


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान शहीद और घायल जवानों के लिए नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।


धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हिड़मा के गांव पूवर्ती में 547 मतदाता है। आम दिनों में लोगों से गुलजार रहने वाले इस गांव में चुनाव के दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। नक्सलियों ने यहां जगह-जगह पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे पोस्टर्स लगाए हुए है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, बस्तर का एक ऐसा मतदान केंद्र भी है जहां एक भी वोट नहीं पड़ा। इसकी हैरान कर देने वाली वजह भी सामने आई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच देशभर की 102 सीटों पर मतदान जारी है। इनमे शामिल छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर भी लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे है।


छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह है। इसका अंदाजा बस बात से लगाया जा सकता है कि अपने वोट का मूल्य समझते हुए एक मतदाता मतदान के लिए कनाडा से बस्तर पहुंचा। इतना ही नहीं मतदाता ने मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर बस्तरिया अंदाज में फोटो खिचाई।


लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करते हुए बस्तर लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-42 गुरिया में दूल्हा देवेश ठाकुर शादी के तुरंत बाद दुल्हन गंगोत्री ठाकुर के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हमसब का कर्तव्य है, इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया।


जगदलपुर में 86 वर्षीया विमला रानी शर्मा निवासी वृंदावन ने मतदान किया। उनके पुत्र अभिलाष व पोती सुरेखा उन्हें मतदान केंद्र लेकर आए। विमला देवी ने बताया, उन्होंने वयस्क होने के बाद हमेशा मतदान किया है। केवल एक बार ही बीमारी के चलते मतदान नहीं कर सकी थी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply