गये गहने विधि से संघर्षरत बालक से बरामद की
कुसमी,19 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। तहसीलपारा शासकीय आवास में निवास कर रहे लीपिक रामअवतार खलखो के घर 23 मार्च 2024 को दरवाजा तोडकर हुई सोने चांदी के गहनें नगद रुपये समेत कुल 349500रुपये की चोरी के मामले का पुलिस नें किया खुलासा , मामले में विधि से संघर्षरत बालक से पैसा तो नही मिल सका लेकिन सोने चांदी की जैवरात पुलिस नें बरामद किया है, गौरतलब है कि जब कुसमी थाने मे मामले की शिकायत लीपिक नें की तो पुलिस नें मामले पर अपराध दर्ज कर मामले की जानकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डाँ लाल उमेद सिंह को दी और फिर एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी इम्मानुएल लकडा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल नें टीम गठन कर तहकीकात शुरु की तो 18 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी को मुखबीर से सुचना मिली की एक लडके को फोन से गहने बैचने की बात करने की जानकारी मिली है थाना प्रभारी नें विरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन पर उक्त लडके तक पुलिस पहुच गई तो पुलिस को पता चला की लडका विधि से संघर्षरत बालक है जिसपर उससे पुछताछ किया गया तो पता चला की सुनसान मकान देखकर उसने बांउड्री से फादकर दरवाजा तोडकर अलमारी से 02 नग मंगलसुत्र 01 नग सोने का चैन,04नग सोने का लाकेट ,04 नग सोने का बाली,06 नग सोने का पायल , 02 नग बच्चो का चांदी का पायल,15 नग चांदी का बिछिया,01 नग चांदी का बच्चे का कडा समेंत 70 हजार नगद चोरी करना कबुल किया, नगद पैसे से सैमसंग मोबाईल खरीदा खाने पीने और घुमने में पैसा खर्च कर दिया और जैवर को एक टीफिन में भरकर अपने घर के आगन में गडढे को खोदकर गाढ दिया है, पुलिस नें उक्त जगह से सोने चांदी के जैवर बरामद कर विधि से संघर्षरत बालक पर कार्यवाही करते हुये उसे माननीय अध्यक्ष किशोरबोर्ड रामानुजगंज भेज दिया है,कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल, प्र.आरक्षक दीपक बडा ,सुकेश एक्का, प्रांजुल कश्यप, आरक्षक मृथा आनंद बखला को विशेष योगदान रहा।
