कोरबा@निगम प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते दुकानदारों ने मुख्य सड़कों में फ ैलाया दुकान,दुर्घटना होने की आशंका बढ़ी

Share

राजा मुखर्जी –
कोरबा,19 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में निगम प्रशासन के ढिलाई के कारण दुकानदारों के हौसले बढ़े हुए है,जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है । बता दें कि इन दिनों शहर के किसी भी मुख्य सड़कों पर बने दुकान दारों द्वारा अपने दुकान के सामानों को सड़कों तक फैला दिया जा रहा, जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा साथ ही ग्राहकों को भी पार्किंग व्यवस्था से वंचित होना पर रहा है । जिससे सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है । कई बार मीडिया के माध्यम से निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर केंद्रित किया गया पर निगम प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते हालत ज्यों का त्यों बनी हुई है । शहर के घंटाघर से सुभाष चौक मुख्य मार्ग की बात करें या ट्रांसपोर्ट नगर से पावर हाउस रोड की बात करें सभी जगह एक ही आलम देखने को मिल जायेगा । निगम द्वारा किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाए जाने से दुकानदारों के हौसले बुलंद होते जा रहे, जिसके निगम कर्मचारियों द्वारा समझाइश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा लगातार अपने दुकान के सामानों को बाहर रखा जा रहा ,जिससे कभी भी कोई अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है ,साथ ही पार्किंग स्थल पर व्यापार किए जाने से आए दिन ग्राहकों को भी अपने वाहनों को रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं शहर के सभी मुख्य मार्गों पर बने पार्किंग स्थलों को फलों के ठेलों एवं होकरों द्वारा घेर लिया गया है, जिस पर भी निगम प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा । व्यापारियों द्वारा इस तरह से सड़क जाम करने से आम लोग भारी परेशान व आक्रोशित हैं। लोगों के द्वारा कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक व्यवस्था सुधारने हेतु कोई पहल नहीं की है । अब देखने वाली बात यह है कि आखिर किसके शरण में इन दुकानदारों और ठेले गुमटियों के हौसले हो गए है बुलंद,जिसके चलते इनपर नही की जा रही कार्यवाही या फिर निगम प्रशासन को है किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार ?


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply