अम्बिकापुर@07 प्रत्याशियों ने जमा किए 10 नामांकन पत्र

Share

अम्बिकापुर,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र – 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में गुरुवार को नाम निर्देशन के सातवें दिन कुल 07 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र क्रय नहीं किया है।
इन अभ्यर्थियों ने
जमा किए नामांकन पत्र
नाम निर्देशन के सातवें दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी शशि सिंह ने दो सेट, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार ने दो सेट नामांकन पत्र, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम ने दो सेट नामांकन पत्र, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय गोंड ने एक सेट नामांकन पत्र, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से श्रीमती कांता मिंज ने एक सेट नामांकन पत्र, निर्दलीय अरविंद कच्छप ने एक सेट नामांकन पत्र तथा निर्दलीय श्रीमती उर्मिला सिंह पायका ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह कुल 07 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए।
बता दें नाम निर्देशन पत्र 19 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक लिए जा सकेंगे। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा हेतु मतदान की तिथि 07 मई को और मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply