कोरबा,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग पर सड़क पार करते आधा दर्जन से अधिक हाथी नजर आए। जिसकी वजह से सड़क के दोनो ओर लंबा जाम लग गया। कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर तैनात हो गया। बताया है कुछ दिनों से हाथियों का दल लगातार इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है एवं आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करते हुए एक ओर से दूसरे ओर के जंगल में जा रहे हैं जिससे राह में चल रहे लोगों को घंटो हाथियों को पार होने का इंतजार करना पड़ रहा है साथ ही इतने हाथियों के एक साथ होने से लोगों में दहशत का भी माहौल व्याप्त है । जानकारी के अनुसार गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है ,जिसे लेकर कटघोरा वनमंडल भी सचेत है एवं लोगों से अपील की है के ग्रामीण जंगल की ओर न जाए ।
