कोरबा,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिला कलेक्टोरेट परिसर के सामने सुबह एक युवती रक्तरंजित अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई। युवती कौन है और कहां की रहने वाली है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। लोगों की नजर जब उस युवती पर पड़ी तब उसे मरा हुआ समझकर पुलिस को अवगत कराया गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को उठाया और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शराब के नशे में होने के कारण युवती अस्पताल से फरार हो गई। लेकिन हैरत की बात तो यह है,कि इस मामले को लेकर न तो अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया और न ही पुलिस ने। बताया जा रहा है,कि युवती पर किसी ने हमला किया था जिसके बाद वह कलेक्टोरेट के बाहर पड़ी हुई मिली थी ।
