11 में से 11 सीटों में कजा जमाते हुए जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी भाजपा
कोरबा,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे दिनांक 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव,उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विा मंत्री ओ.पी चौधरी,कृषि मंत्री रामविचार नेताम,लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक,प्रदेश महामंत्री विकास महतो,युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह ,सरगुजा विधायक रेणुका सिंह के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया । इस दौरान प्रथम बार कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा के इस लोकसभा 2024 चुनाव में प्रदेश में आम नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह देखने को मिल रहा है एवं भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश के 11 में से 11 लोकसभा सीटों पर जमाएगी कजा , जो एक ऐतिहासिक पल होगा । उन्होंने कहा के कांग्रेस जो यह कह रही है की विधानसभा चुनाव 2023 के पश्चात जो जनता में भाजपा सरकार को लेकर मायूसी छाई है, वह पहले यह देखें कि जो जनता वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा करते हुए प्रदेश की कमान संभालने के लिए दिए थे,उन्होंने भ्रष्टाचार,बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को प्रदेश में सुलझाने के बजाए और बढ़ाकर उनका भरोसा को तोड़ा है तभी इस 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है,और होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद जनता देश से भी कांग्रेस को पूरी तरह सफाया कर देगी । उन्होंने बताया के 2023 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जो जो वादे चुनाव के दौरान किए उसे महज 100 दिन के अंदर ही पूरा किया गया है साथ ही मोदी की गारंटी का भी महतारी वंदन के माध्यम से सभी माताओं एवं बहनों को योजना का लाभ हर माह उनके खातों में दिया जा रहा है साथ ही कहा के किसानों से जो वादा भारतीय जनता पार्टी ने की थी उसका भी लाभ प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही उन्हें दिया गया है, साथ ही रामलला के दर्शन के लिए बुजुर्गों के लिए प्रदेश भर में मुफ्त सेवाएं दी जा रही है । उन्होंने कहा के कोरबा लोकसभा सीट के साथ प्रदेश के सभी 11 सीटों में भारतीय जनता पार्टी आ रही है,जिससे अब डबल इंजन की सरकार द्वारा छाीसगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी । श्री साय ने प्रेस के माध्यम से उन जांबाज सिपाहियों को बधाई दी जिन्होंने पिछले दिनों नक्सल ऑपरेशन में 29 नक्सलियों को मार गिराया जिनमे तीन इनामी नक्सली थे । उन्होंने कहा के भाजपा आम नागरिकों की सरकार है यहां नक्सलियों का क्या काम । आने वाले दिनों में छाीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का प्रयत्न किया जाएगा । नामांकन के पश्चात मुख्यमंत्री आम सभा को संबोधित करने कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश में चल रहे मोदी गारंटी की योजनाओं को जनता के समक्ष रखा साथ ही जनता से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने अपील की । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहित कोरबा एवं आस पास के विधानसभा के विधायक साथ ही जिला स्तर के भाजपा प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे । वही इस भीषण गर्मी में 3000 के लगभग आम नागरिक भी मौजूद रहे।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …