बलरामपुर,@मतदान दलों का दो दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

Share

मतदान दलों को प्रथम दिवस मतदान के सभी पहलुओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
बलरामपुर,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में दो दिवसीय मतदान दलों का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें मतदान प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान संबंधी सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन के उपयोग के बारे में बताया गया। मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मतदान प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतदान आरंभ करने के पहले मॉकपोल, वास्तविक मतदान के प्रक्रिया को नियत समय पर शुरू करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम को बंद करना, सीलिंग पूरी करना, मतपत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को प्रतिपूरित करना इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा कंप्यूटर पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सहित ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण के साथ साथ मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष ईव्हीएम का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक/337/2024/फोटो 2 से 4


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply