अंबिकापुर@अंग्रेजी शराब के साथ भोजनालय संचालक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। अंग्रेजी शराब के साथ गांधीनगर पुलिस ने भोजनालय संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 17 अपै्रल को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की मनेन्द्रगढ़ रोड में संचालित पप्पू भोजनालय में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने भोजनालय में छापेमारी कर एसी लैक व्हीस्की 180 एमएल कुल 6 नग, जम्मू व्हीस्की 180 एमएल 1 नग, सिम्बा बियर 500 एमएल 1 नग की कुल 1 लीटर 760 मिलिलीटर शराब जत किया है। पुलिस ने भोजनालय संचालक सतपाल खन्ना को गिरफ्तार धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply